
ब्रेकिंग न्यूज़ :महराजगंज में इलाज के दौरान 7 वर्षीय बच्ची की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : कोल्हुई थाना क्षेत्र के एकसड़वा चौराहे पर स्थित राज क्लिनिक में इलाज कराने आई 7 वर्षीय चांदनी की इन्जेक्शन लगने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग क्लिनिक के बाहर जुट गए और विरोध प्रदर्शन करते हुए अस्पताल का घेराव कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल कर हटा दिया गया। कोल्हुई थाना अध्यक्ष ने सत्येंद्र राय ने बताया कि मामले में डाक्टर के ख़िलाफ़ मुदकमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल